खनन सामग्री से भरे वाहन का पीछा करते हुए शिवपुरी गांव में पहुंची एंटी माइनिंग टीम को लोगों ने घेर लिया। टीम में शामिल कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और हाथापाई की गई और उनके वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। कर्मचारियों ने किसी प्रकार वहां से भागकर अपनी जान बचाई। एंटी माइनिंग टीम के प्रभारी ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
अवैध खनन पर लगाम कसने और रायॅल्टी वसूलने के लिए शासन से निजी एजेंसी को कार्य मिला हुआ है। एजेंसी की ओर से मुख्य मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाने के साथ ही अवैध खनन के वाहनों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्कवाड भी बनाए गए हैं। ऐसे ही एक स्कवाड के लक्सर केंद्र प्रभारी पवन कुमार बीती रात को अवैध खनन के वाहनों की तलाश में रायसी चौकी क्षेत्र में घूम रहे थे। टीम के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि वह शिवपुरी गांव की ओर जा रहे थे। उनकी नजर यहां से गुजर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर पड़ी। ट्रैक्टर ट्राली में कोरसेंट भरा हुआ था।
पवन के मुताबिक, उनके और उनकी टीम के वाहनों ने ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रैक्टर चालक रुकने के बजाय ट्रैक्टर ट्रॉली को दौड़ाते हुए शिवपुरी गांव में चला गया। पीछा करते हुए वह भी गांव में पहुंच गए। चालक यहां ट्रॉली को खाली करा रहा था। उन्होंने उससे खनन सामग्री के बिल आदि दिखाने को कहा लेकिन वह बिल दिखाने के बजाय उनके साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकी देने लगा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बीच एक युवक आरोपी अंकित निवासी शिवपुरी और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने पत्थर और डंडों से हमला कर उनके वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे उनके वाहनों के शीशे टूट गए। आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज और हाथापाई की तथा असलाह दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले जाने को कहा। कर्मचारियों ने वहां से भाग अपनी जान बचाई। टीम प्रभारी पवन कुमार ने एक नामजद आरोपी अंकित व अन्य अज्ञात के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
एंटी माइनिंग टीम को घेरा, गाड़ियों के शीशे तोड़े
0
Previous Articleआपसी विवाद में युवक को गोली मारी, घायल
Next Article सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रक चालक पर केस दर्ज